Mahila Rojgar Yojana Payment : आपके पास 1 से ज्यादा अकाउंट हैं , जाने किस बैंक अकाउंट में जायेगा जीविका का पैसा

WhatsApp Group Join Now
YouTube Channel Subscribe

हमने अपने पोस्ट Bihar Mahila Rojgar Yojana 4th Installment Date में आपको बताया था , की 17 अक्तूबर 2025 को जीविका का चौथा क़िस्त आने वाला हैं |

ऑफिसियल के मुताबिक़ इस बार कुल 25 लाख नयी महिलाओं को महिला रोजगार योजना के तहद 10000 रुपया दिया गया , अब ऐसे बहुत सारी महिला हैं जिनके पास 1 से ज्यादा अकाउंट हैं |

jivika ka paisa kis khate mein aaega

और चुकी पैसा DBT के माध्यम से आ रहा हैं , तो उनको यह मालूम ही नहीं हैं की आखिर जीविका का पैसा किस खाते में जायेगा , तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं |

जीविका का पैसा किस खाते में आएगा वह कैसे चेक करें

अगर आपके पास 1 से अधिक बैंक अकाउंट हैं , तो आपको बता दे की जीविका का पैसा आपके उसी बैंक अकाउंट में आएगा जिसमे DBT यानि की Direct Benefit Transfer होगा |

अब आपके किस खाते के साथ DBT चालू हैं , उसे चेक करने के लिए आप यहाँ नीचे बताये गए स्टेप्स को Follow करें |

1. https://myaadhaar.uidai.gov.in/login वेबसाइट पर जाएँ

आपके किस Bank Account में DBT Enable हैं , इसे चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड के इस ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना हैं |

जब आप इस वेबसाइट पर जायेंगे , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का लुक आएगा |

अब यहाँ पर सबसे पहले आपको Login के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं ,

2. अपना आधार OTP डालकर आगे बढे

अब दोस्तों जब आप Login के आप्शन पर क्लिक करते हैं , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का लुक आता हैं. जैसा की आप यहाँ नीचे दिए गए फोटो में देख पा रहे होंगे |

अब यहाँ पर आपको अपना Aadhar Number और Captcha डालकर Login With OTP के आप्शन पर क्लिक करना हैं , जिसके बाद आपके नंबर पर 6 DIGIT का एक OTP आएगा , आप जैसे ही उसे डालकर Verify के आप्शन पर क्लिक करेंगे |

आप Aadhar Website पर Login हो जायेंगे |

3. Bank Seeding Status के आप्शन पर क्लिक करें

एक बार जब आप अपने आधार कार्ड से Aadhar की वेबसाइट पर Login हो जाते हैं , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Dashboard खुलकर आएगा |

अब यहाँ पर बस आपको Bank Seeding Status के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

इसके बाद आपके सामने आपके उस बैंक अकाउंट का जानकारी दिख जायेगा , जिसमे DBT चालू हैं | जैसे मेरे पास भी 4 से 5 Account हैं , लेकिन DBT मेरे Punjab National Bank में ही चालु हैं |

यानि की अगर मान लीजिये मैंने बिहार महिला रोजगार योजना का फॉर्म भरा हुआ होता , तो मुझे इस अकाउंट में 10 हजार रुपया जीविका का पैसा मिलता |

तो ठीक इसी प्रकार आप भी यह देख सकते हैं , की आखिर आपको किस अकाउंट में जीविका का पैसा मिलेगा |

जीविका का अगला क़िस्त कब मिलेगा ( bihar mahila rojgar yojana 5th installment date )

आपको बता दे दोस्तों की जीविका का अगला क़िस्त 24 अक्तूबर 2025 (शुक्रवार) आने वाला हैं , अगर आपको 17 अक्तूबर को जारी चौथा क़िस्त में पैसा नहीं मिला हैं |

तो आपको इस दिन का इंतज़ार करना चाहिए , वो सकता हैं की इस दिन आपको पैसा मिल जाये , बाकी दोस्तों बिहार महिला जीविका विभाग रोजाना जीविका लिस्ट को अपडेट कर रही हैं |

तो आपको हमेशा जीविका में अपना नाम देखते रहना हैं , आपका नाम जीविका में देखने के लिए आप हमारा पोस्ट MukhyaMantri Mahila Rojgar Yojana List Kaise Dekhe , Payment Status Check Bihar को पढ़िए |

Important Link

Jiveeka List 2025View List
Official WebsiteJiveeka List Official Website
4th Installment Payment ListView Payment List

Sonu Kumar is an SEO specialist and content creator known for his Hindi blogs. He is the founder of two notable platforms: LiteHindi.in and Earnwithsonu.in.

Leave a Comment