हमने अपने पोस्ट Bihar Mahila Rojgar Yojana 4th Installment Date में आपको बताया था , की 17 अक्तूबर 2025 को जीविका का चौथा क़िस्त आने वाला हैं |
ऑफिसियल के मुताबिक़ इस बार कुल 25 लाख नयी महिलाओं को महिला रोजगार योजना के तहद 10000 रुपया दिया गया , अब ऐसे बहुत सारी महिला हैं जिनके पास 1 से ज्यादा अकाउंट हैं |

और चुकी पैसा DBT के माध्यम से आ रहा हैं , तो उनको यह मालूम ही नहीं हैं की आखिर जीविका का पैसा किस खाते में जायेगा , तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं |
जीविका का पैसा किस खाते में आएगा वह कैसे चेक करें
अगर आपके पास 1 से अधिक बैंक अकाउंट हैं , तो आपको बता दे की जीविका का पैसा आपके उसी बैंक अकाउंट में आएगा जिसमे DBT यानि की Direct Benefit Transfer होगा |
अब आपके किस खाते के साथ DBT चालू हैं , उसे चेक करने के लिए आप यहाँ नीचे बताये गए स्टेप्स को Follow करें |
1. https://myaadhaar.uidai.gov.in/login वेबसाइट पर जाएँ
आपके किस Bank Account में DBT Enable हैं , इसे चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड के इस ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना हैं |
जब आप इस वेबसाइट पर जायेंगे , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का लुक आएगा |

अब यहाँ पर सबसे पहले आपको Login के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं ,
2. अपना आधार OTP डालकर आगे बढे
अब दोस्तों जब आप Login के आप्शन पर क्लिक करते हैं , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का लुक आता हैं. जैसा की आप यहाँ नीचे दिए गए फोटो में देख पा रहे होंगे |

अब यहाँ पर आपको अपना Aadhar Number और Captcha डालकर Login With OTP के आप्शन पर क्लिक करना हैं , जिसके बाद आपके नंबर पर 6 DIGIT का एक OTP आएगा , आप जैसे ही उसे डालकर Verify के आप्शन पर क्लिक करेंगे |
आप Aadhar Website पर Login हो जायेंगे |
3. Bank Seeding Status के आप्शन पर क्लिक करें
एक बार जब आप अपने आधार कार्ड से Aadhar की वेबसाइट पर Login हो जाते हैं , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Dashboard खुलकर आएगा |
अब यहाँ पर बस आपको Bank Seeding Status के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

इसके बाद आपके सामने आपके उस बैंक अकाउंट का जानकारी दिख जायेगा , जिसमे DBT चालू हैं | जैसे मेरे पास भी 4 से 5 Account हैं , लेकिन DBT मेरे Punjab National Bank में ही चालु हैं |

यानि की अगर मान लीजिये मैंने बिहार महिला रोजगार योजना का फॉर्म भरा हुआ होता , तो मुझे इस अकाउंट में 10 हजार रुपया जीविका का पैसा मिलता |
तो ठीक इसी प्रकार आप भी यह देख सकते हैं , की आखिर आपको किस अकाउंट में जीविका का पैसा मिलेगा |
जीविका का अगला क़िस्त कब मिलेगा ( bihar mahila rojgar yojana 5th installment date )
आपको बता दे दोस्तों की जीविका का अगला क़िस्त 24 अक्तूबर 2025 (शुक्रवार) आने वाला हैं , अगर आपको 17 अक्तूबर को जारी चौथा क़िस्त में पैसा नहीं मिला हैं |
तो आपको इस दिन का इंतज़ार करना चाहिए , वो सकता हैं की इस दिन आपको पैसा मिल जाये , बाकी दोस्तों बिहार महिला जीविका विभाग रोजाना जीविका लिस्ट को अपडेट कर रही हैं |
तो आपको हमेशा जीविका में अपना नाम देखते रहना हैं , आपका नाम जीविका में देखने के लिए आप हमारा पोस्ट MukhyaMantri Mahila Rojgar Yojana List Kaise Dekhe , Payment Status Check Bihar को पढ़िए |
Important Link
| Jiveeka List 2025 | View List |
| Official Website | Jiveeka List Official Website |
| 4th Installment Payment List | View Payment List |
