Posted in

respin.iisc.ac.in वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए ( respin.iisc.ac.in Work From Home Jobs )

respin.iisc.ac.in job in hindi

respin.iisc.ac.in job – आपको यह सुनकर कैसा लगेगा , की इंडिया में एक ऐसी संस्था हैं जो जो सरकारी हैं और वो आपको घर बैठे Content Writing, Speech Recording and Transcription इत्यादि जैसे फ़ील्ड में जॉब करने का मौका देता हैं।

और आपकी कमाई भी हर महीने 12 से 18 हजार रुपए हों जाएगी , दरअसल दोस्तो respin.iisc.ac.in वेबसाइट को IISC यानी की Indian Institute Of Science Collage Bangluru चालता हैं।

अपने अपने Ai Based एक प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए , लोगो को Work From Home Job दे रहा हैं। तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूं ।

✅ नोट कीजिए – क्या आप Meesho कम्पनी का Delivery Franchise शुरू करना चाहते हैं, तो देर किस बात की आप अभी हमारा पोस्ट ( Meesho Delivery Franchise Kaise Khole ) को पढ़े ।

respin.iisc.ac.in क्या है

दरअसल दोस्तो respin.iisc.ac.in का पूरा नाम ( Research and Sponsored Projects Information Network – Indian Institute of Science ) हैं। इस वेबसाइट को बंगलुरु साइंस कॉलेज के द्वारा चलाया जाता हैं।

दरअसल दोस्तो IISC एक Ai Based Voice Assistant कंपनी प्रोजेक्ट वाणी पर काम कर रहे हैं, जिसे भारत सरकार और गूगल कंपनी ने मिलकर शुरू किया हैं।

IISC का काम यह हैं, की वो भारत में बोले जाने वाले सभी भाषा का डाटा इकठ्ठा करें , ताकि प्रोजेक्ट वाणी को इंडियन के लोकल लैंग्वेज के आधार पर बनाया जा सके ।

इसलिए respin.iisc.ac.in वेबसाइट भारत में बोले जाने वाले लोकल लैंग्वेज का डाटा इकठ्ठा करने के लिए , आपको कॉन्टेंट राइटिंग , Speech Recording and Transcription जैसे जॉब दे रहा हैं।

एक बात और दोस्तो respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर जितने भी Remote Jobs हैं, वो सब Speech और टाइपिंग से सबंधित हैं। तो यहां पर आप जिस भी जॉब को करेंगे अपने लोकल भाषा में ही करेंगे ।

जैसे की अगर आपकी भाषा भोजपुरी हैं, तो आपको भोजपुरी में टाइपिंग या Speech करना होगा ।

respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर मौजूद वर्क फ्रॉम होम जॉब

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तो की respin.iisc.ac.in आपको कुल 6 वर्क फ्रॉम होम जॉब करने का मौका देता हैं।

यहां नीचे आप एक टेबल के जरिए Respin Work From Home जॉब तथा उस जॉब में आपको क्या काम करना पड़ेगा , उसकी जानकारी को देख सकते हैं।

1. Speech Recording and Transcription

Respin वेबसाइट का पहला वर्क फ्रॉम होम जॉब Speech Recording and Transcription का जॉब हैं, इस जॉब में आपको आपको IISC के द्वारा कई सारे ऑडियो फाइल दिए जायेंगे ।

जिन्हें आपको सुनकर Google Docs में टाइपिंग करना होगा , इस काम के किए आपको respin.iisc.ac.in वेबसाइट 20 मिनट के ऑडियो को टाइप करने के लिए ₹500 देती हैं।

यानी मान लीजिए की अगर मैं respin.iisc.ac.in के Speech Recording and Transcription जॉब को कर हूं, और मुझे 20 मिनट का एक ऑडियो फाइल मिला हैं, तो अगर वो ऑडियो फाइल में जो बोला गया हैं अगर मैं उसे google doc's पर टाइप कर देता हूं, तो मेरी ₹500 की कमाई हो जायेगी । 

2. Sentence Composition

respin.iisc.ac.in वेबसाइट के Sentence Composition के जॉब में आपको इनके टीम के द्वारा कुछ Sentences दिए जाते हैं।

जिन्हें आपको वाक्य में बदलना होता हैं, और वाक्य बनाने का काम आपको अपने लोकल भाषा में करना होता हैं।

उदाहरण के लिए अगर आपको जल पर वाक्य बनाने को मिलता हैं, तो आप कुछ इस प्रकार वाक्य बना सकते हैं।

हमारे जीवन में जल का बहुत कीमत हैं, जल ही जीवन हैं।

अब दोस्तो respin.iisc.ac.in के इस जॉब में आपको 2000 सेंटेंस के वाक्य बनाने के लिए ₹200 मिलता हैं। 

3. Sentence Translation

जैसा की इस जॉब के नाम से पता चल रहा हैं, की इस जॉब में आपको respin.iisc.ac.in वेबसाइट के टीम द्वारा जो Sentence दिया जाता हैं।।

उसको अपने बोलचाल की भाषा में ट्रांसलेट करना होता हैं, ध्यान रहे आपको खुद से अपने बोलचाल के भाषा में Sentence को ट्रांसलेट करना होगा ।

गूगल ट्रांसलेट का Use बिलकुल भी नही करना होता हैं।

4. Content Writing

respin.iisc.ac.in वेबसाइट आपको घर बैठे कॉन्टेंट राइटिंग का जॉब भी देता हैं, अब इसमें आपको कुछ टॉपिक पर कॉन्टेंट लिखने को कहां जाएगा ।

जिसको आपको अपने लोकल भाषा में लिखना पड़ेगा, अभी जब हम इस पोस्ट को लिख रहे हैं।

तब respin.iisc.ac.in ने Content Writing की Hiring को कुछ समाय के लिए बंद कर दिया हैं,

5. Language Expert

आपको बता दे की respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर आप कुल 9 भाषाओं में काम कर सकते हैं।

हिंदी, बंगाली, मराठी, तेलुगू, भोजपुरी, कन्नड़, मगधी, छत्तीसगढ़ी और मैथिली

अब अगर इनमे से किसी भी भाषा में अगर आपने डिग्री ली हैं, तो आप Language Expert के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

respin.iisc.ac.in के इस जॉब में आपको ऑडियो फाइल की जांच करना होता हैं, मेरे अनुभव के मुताबिक आपको रोजाना कम से कम 600 तक ऑडियो फाइल का जांच करना होता हैं।

इसके बदले में आपको हर एक ऑडियो के बदले में 1 रुपया मिलता हैं।

✅ तो कुल मिलाकर दोस्तो respin.iisc.ac.in कुल 5 वर्क फ्रॉम होम जॉब देता हैं, जिन्हें आप घर बैठे बड़े ही आसानी के साथ अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : जीविका का लिस्ट कैसे चेक करें

respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर जॉब करने के लिए आपकी योग्यता

  • आपके AGE कम से कम 18 साल होना चाहिए
  • आपको Google Docs चालना आना चाहिए
  • आपकी पढाई कम से कम 12th क्लास तक होना चाहिए
  • इसके आलवा आपकी Typing Skill अच्छी होना चाहिए |

वही दोस्तों अगर आप respin.iisc.ac.in वेबसाइट के Language Expert वाले जॉब को करना चाहते हैं , तो आप जिस भी भाषा में उस जॉब को करना चाहते हैं , उस भाषा का डिग्री आपके पास होना चाहिए |

respin.iisc.ac.in पर मौजूद वर्क फ्रॉम होम जॉब कैसे पाए ( respin iisc ac in job apply online )

अब दोस्तों अगर आप भी इस वेबसाइट से जुड़कर और घर बैठे काम करके पैसा कमाना चाहती हैं , तो इसके लिए आपको इसके वेबसाइट पर जाकर अपना मनपसंद जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा |

तो देखिये दोस्तों अगर आप respin iisc ac in वेबसाइट के जरिये पैसा कमाना चाहते हैं , आपको जॉब के लिए कुछ इस तरीके से अप्लाई करना होगा |

1. सबसे पहले आपको respin.iisc.ac.in/openings पर जाना हैं

Respin के वर्क फ्रॉम होम जॉब को पाने के लिए , सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट respin.iisc.ac.in/openings पर जाना हैं , जब आप इस वेबसाइट पर जायेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Webpage खुलकर आएगा ,

जैसा की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में देख पा रहे होंगे ,

2. अपना मन पसंद जॉब चुने

एक बार जब आप https://respin.iisc.ac.in/openings वेबसाइट पर चले आते हैं , तो इसके बाद आपको General Opening के नीचे कई सारे जॉब मिलेंगे , आप जिस भी जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं |

उसपर आपको एक बार क्लिक कर देना हैं , वैसे दोस्तों ध्यान देने वाली बात यह हैं की अगर किसी जॉब के नीचे आपको (Currently Not Hiring) का आप्शन मिलता हैं |

तो उसका मतलब हैं की फिलहाल उस जॉब की Hiring नहीं हो रही हैं |

3. Apply Now के आप्शन पर क्लिक करें

अब दोस्तों एक बार जब आप Respin वेबसाइट पर अपना मनपसंद जॉब चुनकर आगे बढ़ते हैं , तो इसके बाद आपके सामने एक PDF Open होकर आता हैं |

आपने जिस भी जॉब को चुना हैं , इस PDF में उस जॉब के बारे में पुरी जानकारी मिलेगा ,

तो आपको पहले pdf को अच्छे से पढ़ लेना हैं , ताकि आपको आपके Job Profile , Skill Requirements और Job Location इत्यादि के बारे में अच्छे से मालूम चल जाये |

अब Job Apply करने के लिए बस आपको Online Apply Now के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं , जिसके बाद आपके सामने एक Google Form खुल जायेगा |

अब बस आपको इस Google Form को अच्छे से Fill करके Submit कर देना हैं |

4. Respin pilot Task को पूरा करें

एक बार जब आप respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर किसी जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं , तो इसके बाद बस आपको 5 से 10 दिन का Wait करना हैं |

इतना दिन के अन्दर आपके Email पर respin.iisc.ac.in टीम के तरफ से Pilot Task पूरा करने के बारे में एक ईमेल मिलेगा ,

ईमेल में आपको आपके जॉब से सबंधित कुछ Works दिए जाते हैं , जिन्हें आपको पहले Sample के तौर पर पूरा करके Submit करना होता हैं ,

इसे हम Pilot Task के नाम से भी जानते हैं ,

अब एक बार जब आप अपना Sample Respin Team के पास भेज देते हैं , तो वो आपके टास्क का Review करती हैं , और अगर आपका काम उन्हें अच्छा लगता हैं तो वो आपको जॉब पर रख लेती हैं |

तो दोस्तों कुछ इस तरह आप respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर जॉब पाकर पैसा कमा सकते हैं |

respin.iisc.ac.in से पैसे कैसे कमाए

अगर आपको respin.iisc.ac.in वेबसाइट से पैसा कमाना हैं , तो यहाँ पर आपको 5 से 6 वर्क फ्रॉम होम जॉब मिलता हैं , जिनके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना हैं |

फिर आपको Pilot Task को पूरा करना हैं , जिसके बाद आपको जॉब मिल जायेगा . अब एक बार जब आपको जॉब मिल जायेगा तो इसके बाद आप घर बैठे पैसा कमाना शुरू कर देंगे |

respin.iisc.ac.in real or fake

बहुत सारे लोग गूगल पर इस वेबसाइट के Real और Fake के बारे में सवाल पूछते हैं , तो आपको बता दे की respin.iisc.ac.in एक रियल वेबसाइट हैं , यहाँ पर आप वर्क फ्रॉम होम जॉब करके सही में पैसे कमा सकते हैं |

आपको बता दे की इस वेबसाइट को Indian Institute of Science (Bengaluru) के द्वारा चलाया जा रहा हैं , और Google जैसी कंपनी इसके साथ काम करती हैं |

तो आप बेफिकर होकर इस वेबसाइट के जरिए जॉब कीजिए , और पैसा कमाइए यह बिलकुल Real वेबसाइट हैं।

Source : MoneyCantrol

respin iisc ac in job salary

respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर जो आपको Work From Home Jobs मिलते हैं , उनमे आपकी सैलरी कुछ इस प्रकार होती हैं |

Resin Job Name ( WFH )Salary
Speech Recording And Transcription₹15000
Sentence Composition₹1000 Per 200 Sentence
Sentence Translation₹2000 Per 1000 Sentence
Content Writing₹10000
Language Expert₹9000 To ₹12000

यह भी पढ़े

About Respin.iisc.ac.in Guide Video


निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको respin.iisc.ac.in वेबसाइट के बारे में पुरी जानकारी देने की कोशिश की हैं , लेकिन अगर आपके मन में इस पोस्ट को respin.iisc.ac.in se pasie kaise kamaye पढने के बाद भी कोई सवाल हैं |

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं , मैं 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब दूंगा |

बाकी दोस्तों यहाँ नीचे आप respin.iisc.ac.in वेबसाइट से जुड़े कुछ FAQ को पढ़िए |

respin.iisc.ac.in – FAQ

Respin IISc is Private or government

Respin IISc एक सरकारी संस्था हैं , जिसे Indian Institute of Science चलाता हैं | लेकिन यहाँ पर जो आपको वर्क फ्रॉम होम जॉब मिलते हैं वो सब contract based जॉब होते हैं |

Respin iisc ac in typing job salary

Respin के टाइपिंग जॉब यानि की Content Writing के जॉब में आपको 10 से 15 हजार रूपए तक का सैलरी मिलता हैं , इस जॉब में टाइपिंग आपको अपने लोकल भाषा में करना होता हैं |

respin iisc ac in job apply last date

आपको बता दे की respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर हर समय Job Opening रहती हैं , इसका कोई लास्ट डेट नहीं हैं | हाँ कभी कभी कुछ समय के लिए कुछ जॉब का Hiring बंद हो जाता हैं , आप इसके वेबसाइट respin.iisc.ac.in पर जाकर यह सब देख सकते हैं |

Sonu Kumar is an SEO specialist and content creator known for his Hindi blogs. He is the founder of two notable platforms: LiteHindi.in and Earnwithsonu.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *